आगरा: सिटी मजिस्ट्रेट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि दिल्ली में एक
डीएम और कमिश्नर के नाम पर खरीदी गई अधिकतर दवाएं सेक्स ताकत बढ़ाने
वाली थीं। सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला अस्पताल के दवा स्टोर में पड़ताल की
है। उन्होंने वर्ष 2011-12 में दवाओं के लोकल पर्चेज से जुड़े नौ रजिस्टर
देखे। रजिस्टर के हर पेज पर सादी पर्ची में दवा और मरीज का नाम लिखा
था।कई पर्चियों पर ओवर राइटिंग मिली है।सिटी मजिस्ट्रेट ने पाया कि काफी
मात्रा में सेक्स और शारीरिक ताकत बढ़ाने वाली दवाएं भी ली गई थीं।
हालांकि अब तक सिटी मजिस्ट्रेट राजकुमार ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट जमा
नहीं की है। उनका कहना है कि अभी रिर्पोट जमा करवाने में थोड़ा वक्त
लगेगा।
0 comments:
Post a Comment